पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की
(सुरेश रहेजा,जीवन गुप्ता /परवीन कुमार/चंद्र मोहन)
फाजिल्का (आरएनआई) आम पंचायत चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू आईएएस और एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 15 अक्टूबर को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रत्येक अधिकारी पूरी जिम्मेदारी एवं परिश्रम से कार्य करें।
उपायुक्त ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए जाएंगे और मतदाता बिना किसी डर, लालच या भय के अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। एसएसपी वरिंदर सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जनरल डॉ. मंदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त विकास सुभाष चंद्र, एसपी प्रदीप सिंह संधू, रमनीश चौधरी, एसडीएम कृष्ण पाल राजपूत व कंवरजीत सिंह मान, डीडीपीओ गुरदर्शन लाल कुंडल भी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?