पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्यो की कलेक्‍टर द्वारा की गई समीक्षा

ऐसी गौशालाएं जो पूर्णं हो गई हैं उनमें गौवंश को शिफ्ट कराने की करें कार्यवाही - कलेक्‍टर। 

Sep 5, 2024 - 21:58
Sep 5, 2024 - 21:59
 0  405
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्यो की कलेक्‍टर द्वारा की गई समीक्षा

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागृह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजना एवं कार्यो की भौतिक व वित्‍तीय प्रगति की समीक्षा की गई। 

इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित सभी जनपद स्‍तर के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी/ योजना प्रभारी उपस्थित रहे। 


 
ऐसी गौशालाएं जो पूर्णं हो गई हैं उनमें गौवंश को शिफ्ट कराने की करें कार्यवाही - कलेक्‍टर 

कलेक्‍टर द्वारा बैठक के दौरान मनरेगा अंतर्गत गौशाल निर्माण की समीक्षा की गई। योजना अंतर्गत 62 गौशालाओं में से 55 पूर्णं एवं 07 प्रगतिरत हैं। प्रगतिरत गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये गये एवं ऐसी गौशालाएं जो पूर्णं हो गई हैं उनमें गौवंश को शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जावे, साथ ही ऐसी गौशालाएं जिनके आसपास पर्याप्‍त जगह हैं वहां वैकल्पिक रूप से  खंती खोदकर शेड, पानी व तार फेंसिंग की व्‍यवस्‍था कराकर गौवंश रखने की व्‍यवस्‍था की जाये। साथ ही हर ब्‍लॉक में जनभागीदारी से गौठान बनवाने की कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार गौशालाओं की संख्‍या पोर्टल पर अपडेट की जावे, जहां पर संपूर्ण व्‍यवस्‍था के बाद गौशाला संचालित की जा रही है उनकी सफलता की कहानी फोटो सहित उपलब्‍ध करायी जाये। 

समीक्षा के दौरान पाया गया कि आरोन के झाझौन, राघौगढ़ के कोलारस एवं बमोरी के पाटन में स्थित चारागाह में अतिक्रमण है उसे संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की मदद से तत्‍काल हटाने की कार्यवाही की जावे। कपिल धारा कूप एवं शांतिधाम के प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्णं कराये जावें। बरसात के बाद शांतिधाम स्‍थल की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जावे।


 
पीएम जनमन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं अन्‍य कार्यो जो निर्माणाधीन हैं उन प्रगतिरत कार्यो में गति लायी जावे एवं इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जावे। इसी प्रकार समीक्षा के दौरान आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आंगनबाडी़ केन्‍द्र एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाल के तहत निर्मित राशन की दुकानों की जानकारी भी समीक्षा बैठक में रखी जावे। पीएम जनमन अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों में जहां पर पंचायत भवन नही है, वहां पर सामुदायिक भवन बनाने के प्रस्‍ताव तैयार कराये जावें।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow