नोएडा में आईटी कंपनियों का लोकार्पण, शारदा अस्पताल में योगी बोले-अब नहीं जाना होगा एम्स
मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा के सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर का भूमि पूजन किया। सीएम योगी ने सेक्टर-132 में सिफी के डाटा सेंटर का लोकार्पण किया।

नोएडा (आरएनआई) सीएम योगी ने कहा कि कोविड में शारदा ने काफी लोगों की मदद की है। 400 बेड कोविड में शारदा ने रखे। दिल्ली के मरीज भी यूपी में आए। प्रदेश के कई जनपद में मरीज पहुंचे। दिल्ली से मरीज गाजियाबाद, बागपत, शामली में भी गए। अंत में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी लोगों को होली की बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि शारदा विश्वविद्यालय के पास 600 बेड अतिरिक्त अस्पताल होने के साथ कुल 1200 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। यूपी के वासियों को अन्य जगह जाने पर मजबूर होना पड़ता था। वह अब ग्रेटर नोएडा में इलाज करा सकेंगे। धन की कमी नहीं अच्छे संस्थान की जरूरत है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में जनपद गौतबुद्ध नगर सबसे बड़ा एआई सेंटर होगा। शारदा अस्पताल ने अच्छे प्रयास किए हैं। अब कोई बाहर नहीं जाएगा। टाटा अस्पताल से जब सूची मंगाई जाती है तो उसमें 30 प्रतिशत यूपी और बिहार के होते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में भारत उभर रहा है। महाकुंभ में 66 करोड़ 33 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। देश और विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज आए। सुविधा की परवाह किसी ने भी नहीं की। हमने सोचा था कि एक करोड़ से कम लोग ही आएंगे। 1.5 से 2 करोड़ लोग आए। हमारी पार्किंग का स्पेस कम पड़ गया। विदेश और देश के लोग खुश होकर गए। टूरिज्म में भारत को दुनिया देख रही है।
सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लग रहा है। 10 करोड़ आयुष्मान योजना से जुड़ गए है। प्रदेश में सभी आशा वर्कर,आंगनवाड़ी, गांव के चौकीदार का पांच लाख का बीमा किया जा रहा है।
शारदा विश्वविद्यालय में सीएम योगी ने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर बने है। नए मेडिकल कॉलेज महराजगंज,संभल और शामली में बन कर तैयार हो गए हैं। छह जनपद में ही मेडिकल कॉलेज नहीं है। जहां जल्द बनाए जाएंगे। दो एम्स रायबरेली और गोरखपुर में चल रहे हैं। हर जनपद में सीटी और एमआराई की व्यवस्था शुरू हुई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






