नैनपुर बीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने की कार्रवाई, रिटायरमेंट फंड के एवज में मांगे थे रुपए

May 19, 2023 - 18:15
 0  567
नैनपुर बीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने की कार्रवाई, रिटायरमेंट फंड के एवज में मांगे थे रुपए

मंडला। शुक्रवार को लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई में नैनपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एमडी सोलंकी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए। उन्होंने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन सहित जीपीएफ, ग्रेजुइटी के प्रकरण बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नैनपुर से बीईओ एमडी सोलंकी को 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने एमडी सोलंकी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

नैनपुर विकासखंड की प्राथमिक शाला बीजेगांव से 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बीईओ कार्यालय में पीपीओ, जीपीएफ, जीआईएस, ग्रेजुइटी के दस्तावेज तैयार कर प्रकरण बनाने का आवेदन किया था।

बार-बार निवेदन करने के बाद भी बीईओ प्रकरण बनाने तैयार नहीं हुए। उन्होंने प्रकरण बनाये जाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। मोलभाव के बाद 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में बीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए।

उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर दिलीप झरबड़े ने जानकारी दी कि रिटायर्ड शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित पेंशन प्रकरण सहित अन्य देयकों का भुगतान होना था। इसके लिए बीईओ कार्यालय में पदस्थ प्रभारी बीईओ एमडी सोलंकी ने 50 हजार रुपए की मांग की। शुक्रवार को प्रथम किस्त के तौर पर 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान और ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow