विभिन्न विकासखंडों में नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर व युवा कल्याण विभाग की सहभागिता से आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

Oct 8, 2023 - 11:17
Oct 8, 2023 - 11:17
 0  216
विभिन्न विकासखंडों में नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर व युवा कल्याण विभाग की सहभागिता से आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

शाहजहाँपुर, (आरएनआई) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में भी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम 07 और 11 अक्टूबर को आयोजित किये जाने हैं। विकासखंड भावलखेड़ा, ददरौल, कांट, मदनापुर, जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान, पुवायां में 07 को जबकि शेष विकासखंडों में 11 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किये जाने है जिसके पश्चात ही जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं। विकासखण्ड भावलखेड़ा और ददरौल में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी एन के सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोहित कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। देशभक्ति गीतों एवं नारों भारत माता की जय, वंदे मातरम, मेरी माटी मेरा देश व माटी एंथम के साथ पूरे जोश के साथ सभी जगह सभी ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। भावलखेड़ा ब्लॉक में प्रभारी बी डी ओ आलोक कुमार अस्थाना , नेहरू युवा केन्द्र की स्वयंसेविका व कबड्डी कोच प्रिया श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक सोनी, चौड़ेरा से युवक मंगल दल सदस्य शिवनाथ सहित अन्य स्वयंसेवको व युवक मंगल सदस्यों सहित स्थानियजन ने सहभागिता की और जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी को पंच प्रण शपथ भी करायी। ददरौल ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सिंह, ए डी ओ आई एस बी अजय भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये कलश की मिट्टी व चावल को संग्रहित कर ब्लॉक का कलश तैयार किया गया और उपस्थित सभी ने मिट्टी व चावल कलश में संग्रहित कर पूरे उत्साह से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी को पंच प्रण शपथ भी दिलाई गई। वहीं एस एस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार यादव, लोक पहल के मुख्य सम्पादक सुयश सिन्हा, निवर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार, डी पी ओ नमामि गंगे विनय कुमार सक्सेना, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर मयंक भदौरिया व जिला युवा कल्याण अधिकारी एन के सिंह उपस्थित रहे। उपस्थित सभी स्वयंसेवको व अध्यापकगण ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा तैयार किये गए अमृत कलश में मिट्टी व चावल संग्रहित कर विकसित भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इसी प्रकार अन्य विकासखंडों में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको व युवा कल्याण विभाग के स्वयंसेवको द्वारा अन्य स्थानियजन की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow