नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विश्व जल दिवस पर जागरुकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

हरदोई (आरएनआई) नेहरू युवा केंद्र , हरदोई द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न ब्लॉकों में गोष्ठी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर जल संरक्षण के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया । साण्डी ब्लॉक के ख़िम्मापुरवा युवा मंडल सदस्यों सुबी, सीवी, दीपिका, सुरचना, अर्चना, नन्ही ने रंगोली बनाकर जल संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी , नमामि गंगे , अश्वनी कुमार मिश्र एवं जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने विश्व जल दिवस के इतिहास और इसको मनाने का महत्व बताया । नमामि गंगे स्पीयरहेड कैलाश चंद्र एवं जितेंद्र कुमार ने साण्डी क्षेत्र में जल संरक्षण पर हुए कार्यों को बताकर युवा मंडल सदस्यों को जल संरक्षण के तरीके बताए । वहीं राजकीय महाविद्यालय, पिहानी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारुल देवी , द्वितीय स्थान सौम्या यादव एवं तृतीय स्थान स्नेहा भारती का रहा। अनुपमा एवं खुशबू गौतम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
मुख्य अतिथि डॉ. कीर्ति आनंद एवं डॉ माला पाठक द्वारा विश्व जल दिवस के विषय में प्रतिभागियों को संबोधित किया और जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। माधोगंज में युवा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार द्वारा गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम स्थान सानिया बानो द्वितीय नितिका और तृतीय हिमांशू रहे । कार्यक्रम में जल दिवस के विषय में मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। सभी प्रतिभागियों को माय भारत डायरी,पेन और माय भारत कैप देकर प्रोत्साहित किया गया ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






