नेपाल में 'आफत की बारिश', विनाशकारी बाढ़ में 39 लोगों की मौत
शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी। जिसके चलते नेपाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। भारी बारिश के बीच आपदा विभाग के अधिकारियों ने अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की थी।
काठमांडू (आरएनआई) भारत का पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है। लगातार बारिश के कारण नेपाल में बाढ़ से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नेपाल के तराई वाले इलाकों में बाढ़ आ गई है। वहीं दूसरी ओर नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश से बिहार में गंडक और कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा दिया है। जहां पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही थी। जिसके चलते नेपाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। भारी बारिश के बीच आपदा विभाग के अधिकारियों ने अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की थी।
माई रिपब्लिका डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कवरेपालनचौक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस भयंकर बाढ़ में कुल 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 घर पानी में डूब गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।
बिहार में कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार के 13 जिलों में भीषण बाढ़ की संभावना है। सरकार ने इन 13 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। कोसी और गंडक आने वाले समय में तबाही मचा सकती है। शनिवार को 12 बजे कोसी बैराज के 56 फाटक खोल दिए गए हैं। 5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी कोसी बैराज से छोड़ा गया है, जबकि गंडक बैराज से करीब 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ जा चुका है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?