नेपाल के पानी से सिकरहना नदी का बढ़ने लगा जलस्तर

 बांध टूटी होने के कारण लोगों की बढ़ने लगी बेचैनी

Jun 30, 2024 - 19:01
Jun 30, 2024 - 19:34
 0  594
नेपाल के पानी से सिकरहना नदी का बढ़ने लगा जलस्तर

सुगौली प्रखण्ड क्षेत्र में बरसात की दस्तक के साथ हीं कई गांवों के लोगों के बीच फिर संभावित बाढ़ का खतरा सताने लगा है। सिकरहना (बूढ़ी गंडक) नदी का जलस्तर शनिवार की रात से धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।जिससे नदी किनारे के गांव निमुई,डुमरी टोला,लाल परसा,कैथवलिया और भवानीपुर सहित कई गांव के लोगों की धड़कने बढ़ने लगी हैं। बांध के किनारे बसे सैकड़ों परिवार की जिन्दगी पूरे बरसात के समय बगल के एनएच पर तम्बूओं में कटती है। पिछले कई वर्षों से नदी किनारे बसे इन सैकड़ों परिवारों की जिंदगी ऐसे हीं कटती है।कारण की नदी के बाढ़ से लोगों बचाने वाला रिंग बांध कई वर्ष पूर्व से क्षतिग्रस्त है। इस रिंग बांध की मरम्मत आज तक नहीं हो सकी और फिर बरसात का मौसम आ गया। सरकार की इस उदासीनता से लोगों में नाराजगी बनी हुई है। पांच सालों में सैकड़ों फीट बांध ध्वस्त हो चुका है।नदी किनारे बसे गांव अमीर खान टोला गोदाम वार्ड 12 के निवासी अब्दुल रहीम,मो वकील और निमुई गांव निवासी रविन्द्र राय बाढ़ से बचाव के नाम पर बड़े नाराज दिखे।अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक शशि भूषण सिंह पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।कहा कि वोट के समय आये और बांध बनवाने की बात कर वोट लिए और जीत कर चले गये।फिर कभी देखने नही आये।लोगों का कहना था कि नदी का जलस्तर बढ़ते हीं पानी बाहर निकलने लगता है और हमलोगों का घर पानी में डूबने लगता है।बाल-बच्चों को लेकर बगल के एनएच किनारे प्लास्टिक तान कर पूरे बरसात भर दिन काटना पड़ता है।इस बरसात फिर से नदी के बढ़ते जलस्तर ने चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow