नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
शाहजहाँपुर (आरएनआई) बुधवार को खिरनी बाग धर्मशाला में में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी घटनाओं को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धाधू एवं आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सुभाष चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पूरी टीम के साथ माल्यार्पण किया इसके उपरांत नेताजी के जीवन की चर्चा कर देश की सेवा करने का आह्वान किया।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार कवि कुलदीप दीपक ने अपनी कविता के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को नेता जी के आदर्शो पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक के एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था। सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। जिसका शाब्दिक अर्थ है भारत की विजय, यह नारा भारत के प्रति देश भक्ति प्रकट करने के लिए प्रयोग किया गया था। उन्होने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उन्ही के योगदान से हम सब को आजादी मिली।
इस अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज वाजपेयी ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सुंदर भारत का जो सपना सजाया था आज उस सपने को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं आज जिस तरह से भारत का नाम स्वर्ण अक्षर में विश्व पटेल पर अंकित हो रहा है इससे नेताजी की आत्मा को शांति मिल रही होगी।
कार्यक्रम में सुदामा प्रसाद सचिन वर्मा वितीत श्रीवास्तव दीपू सिंह शानू पंडित रवि मोहन मिश्रा चन्द्रसेन वर्मा अनूप कुमार प्रेम कुमार योगेश पाण्डे गजेन्द्र सिंह अमित पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?