नेता की रिहाई के लिए कल अंबाला SP का घेराव करेंगे किसान, दातासिंहवाला बॉर्डर पर बनाई रणनीति
किसान नेता नवदीप जलबेड़ा काफी दिनों से जेल में हैं। आज चंडीगढ़ के किसान भवन में प्रेसवार्ता कर आगामी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। किसानों ने सोमवार को दातासिंहवाला बॉर्डर पर रणनीति बनाई है।
जींद/नरवाना (आरएनआई) जेल में बंद किसान नेता नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के लिए किसान संगठन 17 जुलाई को अंबाला एसपी का घेराव करेंगे। इसको लेकर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की बैठक दातासिंहवाला बॉर्डर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर ने की।
डल्लेवाल ने कहा कि 16 जुलाई को चंडीगढ़ के किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों मोर्चा आगामी रणनीति का एलान करेंगे। इसके बाद 17 जुलाई को नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के लिए अंबाला की मंडी में एकत्रित होकर एसपी अंबाला का घेराव करेंगे।
22 जुलाई को दोनों मोर्चा का साझा सम्मेलन नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होगा, जिसमें देश के 200 किसान संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बैरिकेड हटाने का आदेश दिया है। इससे किसानों में दिल्ली चलो मार्च को लेकर उत्साह है।
फरवरी से किसान दातासिंहवाला बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर हाईवे को बंद किया हुआ है। फिलहाल रोडवेज बसों तथा अन्य वाहन लिंक मार्ग से चल रहे हैं। हाईवे बंद होने से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को बैरिकेड हटाने के आदेश दिए हैं, लेकिन दातासिंहवाला बॉर्डर पर अभी भी रखे हैं।
इस अवसर पर इंद्रजीत कोटबुढा, जसविंदर लोंगोवाल, लखविंदर सिंह औलख, बलदेव सिंह जीरा, सुखजिंदर सिंह खोसा, सतनाम सिंह बहरू, मंजीत सिंह राय, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, काका सिंह कोटज, अभिमन्यु कोहाड़, गुरदास सिंह लक्कड़वाली, राजेंद्र सिंह चहल, गुरिंदर सिंह भंगू, अमरजीत सिंह रड़ा, हरसुलिंदर सिंह, रघुवीर सिंह पंगाला, गुरनाम सिंह, शेरा अटवाल, संदीप सिंह, मनिंदर सिंह मान, बचित्र सिंह कोटला मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?