नेकां ने 12 वादों के साथ जारी किया घोषणापत्र, अनुच्छेद 370 और राज्य दर्जे की बहाली प्रमुख मुद्दा
घोषणापत्र में 12 वादों के साथ कश्मीर को प्राथमिकता दी गई है। घोषणापत्र में मुख्य मुद्दा अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली है।
श्रीनगर (आरएनआई) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें 12 वादों के साथ कश्मीर को प्राथमिकता दी गई है। घोषणापत्र में मुख्य मुद्दा अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली है। इसके साथ ही वर्ष 2000 से पूर्व विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव को लागू करने का वादा किया गया है।
पार्टी के घोषणापत्र में युवाओं व महिलाओं को लुभाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर आम मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया है। घोषणापत्र में लगभग सभी वर्गों को छूने की कोशिश की गई है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि पार्टी केवल पूरे होने वाले वादे ही कर रही है। उन्होंने घोषणापत्र को नेशनल कॉन्फ्रेंस का दृष्टिकोण पत्र और शासन के लिए रोडमैप बताया। घोषणापत्र में शामिल 12 वादों में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 और केंद्र शासित प्रदेश के बिजनेस एक्ट 2019 को फिर से तैयार करने का जिक्र है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत प्रक्रिया को बढ़ावा देना
राजनीतिक कैदियों को एमनेस्टी देना, पीएसए व यूएपीए हटाना, बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली
बेरोजगारी से निपटने के लिए युवाओं को रोजगार पैकेज देना
बिजली-पानी की समस्या से छुटकारा दिलाना, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पांच हजार रुपये महीना व साल में 12 सिलिंडर देना, विधवा पेंशन भी
राशन तथा अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाना
नशे के खिलाफ नेकां के वादा रिपोर्ट को लागू करना
कृषि व बागवानी क्षेत्र को मजबूत बनाना। बाहरी फसलों से उत्पादकों को होने वाली क्षति से बचाना
चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देना व आधारभूत संरचना को मजबूत करना
पर्यटन तथा खनन उद्योग पर जोर, पाडर के नीलम खदान, उत्तरी कश्मीर के मार्बल व लिथियम खनन पर जोर
शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रबल योजना
श्रीनगर व जम्मू शहर का समुचित विकास
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?