नीतीश सरकार के शराबबंदी वाले बिहार में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी शराब के नशे में गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबन्दी है लेकिन कई बार देखा गया है की शराबबंदी कानून की शपथ लेने वाले शराब के नशे में पाए जाते है, ऐसा ही कुछ बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला, जहा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ही नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे है. दरअसल मामला मूज़फ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल की है, जहाँ सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के एक पदाधिकारी को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में ड्यूटी के द्वारा स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश कुमार झा शराब के नशे में पाए गए. जिसके बाद मौके पर उत्पाद विभाग के उपायुक्त और एसडीओ पूर्वी दलबल के साथ पहुंचे और हिरासत में लिया गया जहा जांच के दौरान शराब सेवन की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गई है. सबसे बड़ी बात ये है की इससे पूर्व भी शाहब शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुके है बावजूद इसके उनको पुनः संविदा पर बहाल किया गया लेकिन फिर से शराब की लट ने अंदर करवा दिया.
एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग में डीएम ईओ पदाधिकारी राजेश झा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले भी ये शराब के नशे में पकड़े गए थे, दोबारा शराब के नशे में पकड़े गए है और शराब पीने की पुष्टि हुई है. उत्पाद विभाग ने पकड़ा है मामले में आगे की करवाई किया जा रहा.
वही उत्पाद विभाग के उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सदर अस्पताल में एक पदाधिकारी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे. सूचना मिली थी की सदर अस्पताल में एक पदाधिकारी शराब पी रहे है, सूचना मिलते ही पुलिस को अस्पताल भेजा गया जहा सदर अस्पताल में पदस्थापित पदाधिकारी राजेश कुमार झा को हिरासत में ले लिया गया, फिर टीम ने उनका ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो उनमें शराब पीने की पुष्टि हो गई.
What's Your Reaction?