निहाल देवी मंदिर पर होगा राम महायज्ञ आयोजन समिति व प्रशासन की हुई बैठक, पूर्व मंत्री सिसोदिया सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त

गुना (आरएनआई) बमौरी विधानसभा अंतर्गत सिरसी के निहालगढ़ स्थित माँ निहाल देवी मंदिर प्रांगण में मई माह में अंतिम सप्ताह विशाल श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसका समापन 5 जून को होगा।
इस संदर्भ में मंगलवार को कलेक्टर सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,निहालदेवी माता मंदिर एवं हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एवं प्रशासन की ओर से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल,पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक की जानकारी देते हुए सोनखरा सरपंच सूरज सिंह धाकड़ ने बताया कि बुधवार को कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ आयोजन स्थल पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन करेंगे एवं विशाल धार्मिक आयोजन को मूर्त रूप देने की तैयारीयों को लेकर चर्चा करेंगे। इस यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे जो 28 मई से प्रारंभ होकर 5 जून को पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा ।इस महायज्ञ की सम्पूर्ण आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से मनोनीत संरक्षक पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की देखरेख में होगा। यहाँ प्रतिदिन हजारों भक्तजनों एवं आयोजन के सहयोगियों का प्रतिदिन भोजन होगा एवं अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






