निष्पक्ष एवँ समाजहित में कार्य करे पत्रकार-दिवाकर खरे मेला पंडाल में हुआ विशाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

Oct 8, 2023 - 20:37
Oct 8, 2023 - 20:46
 0  594
निष्पक्ष एवँ समाजहित में कार्य करे पत्रकार-दिवाकर खरे मेला पंडाल में हुआ विशाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन
हाथरस। (आरएनआई) 112वें श्री दाऊजी महराज मेला महोत्सव 2023 के अंर्तगत मेला पंडाल में मंडलीय विशाल पत्रकार सम्मेलन  का आयोजन संयोजक जिनेद्र जैन  महेश चंदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश मान्यता समिति के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न रहे। 
विशिष्ठ अतिथि निदेशक मीडिया सेंटर गृह संबद्व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह दिवाकर खरे, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश चौधरी उर्फ गुड्डू, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कवियत्री मीरा दीक्षित ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत मनु दीक्षित ने प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये सभी पत्रकारों को भारतीय प्रेस परिषद में पंजीकृत किया जाने की बात कही गई। पत्रकार निष्पक्ष एवँ समाजहित में पत्रकारिता का कार्य करें एवँ जिले  में प्रेस क्लब बनने की बात उठाई गई। गोपाल चतुर्वेदी ने काव्य के माध्यम से पत्रकारिता के बारे में बताया-
आओ साथ चलें बढते हम , बांहों में लेके अपना दमखम।
अपनी कोई नई लहर में 
जीवन के हर नए पहर में
कुछ ऐसी करनी कर डालें 
जिससे युग युग भूले हर हम 
आओ साथ चलें बढते हम 
  
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये निदेशक मीडिया दिवाकर खरे ने कहा की समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचार की शासन से जांच होती है । इसलिये भृमित व गलत समाचार प्रकाशित न करके हमे तथ्यों के जांच करने के बाद ही खबर लिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति के सदस्य एवँ स्माल समाचार पत्र फेडरेशन  ने दाऊ जी महाराज की जय बोलकर पंडित गया प्रसाद को नमन किया। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को भारतीय प्रेस परिषद में पंजीकृत किया जाये। जिससे पत्रकारों को सुरक्षा व सम्मान मिल सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनय ओसवाल ने की एवँ कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर विकल ने किया। कार्यक्रम संयोजक जिनेन्द्र जैन ने कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। मंडल से काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुये। सम्मेलन मे पधारे सभी पत्रकारों का नीरज चक्रपाणि, उमाशंकर जैन, जिनेन्द्र जैन, महेश चन्देले, अतुल नारायण कुलश्रेष्ठ, राजेश सिंघल, बृजेश चन्द्र मिश्र, शिवम गुप्ता, अशोक रावत, डा० एम.एल. रावत, उमाकान्त पुढ़ीर, पवन कुमार पण्डित आदि ने दुपट्टा उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow