निर्वाचन कार्यालय के एफ एल सी हाल का डीएम ने किया निरीक्षण
निर्वाचन कार्यालय के एफ एल सी हाल का डीएम ने किया निरीक्षण
हरदोई( आरएनआई )आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्वाचन कार्यालय के एफ0एल0सी0 हाल में रखी ईवीएम मशीन एवं वीपी पैडों की चेकिंग तथा रख- रखाव का निरीक्षण किया तथा बेतरतीब रखे बक्सों एवं खराब सफाई व्यवस्थ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मजिस्टेªट तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि ईवीएम के खाली बक्सों को किसी दूसरे रूम में रखायें और नियमित सफाई के साथ पोछा भी लगवायें और जो कर्मचारी पान-पुड़िया खाकर कार्यालय में थूकते है उनके ऊपर जुर्माना लगाये और एफएलसी हाल में नामित कर्मचारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाये।
जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईवीएम मशीन तथा वीपी पैड की चेकिंग के लिए कतारबद्व तरीके से मेजे लगवायें और कार्यालय के बाहर भी नाली आदि की सफाई करायें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?