निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण जल्द किया जाये:-दुर्गा शक्ति नागपाल
हरदोई (आरएनआई) आज विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा/नोडल अधिकारी हरदोई दुर्गाशक्ति नागपाल ने विकास भवन सभागार में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन गोशालाओं का निर्माण जल्द पूरा कर निराश्रित गोवंशों को पूर्ण रूप से संरक्षित करने के निर्देश दिए। भूसे चारे दाने आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। सहभागिता योजना में कृषकों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में 92 निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण जल्द पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर एक वृहद गोशाला का निर्माण कराया जा रहा है। गोशालाओं का निर्माण पूरा होने पर निराश्रित गोवंशों को पूर्ण रूप से संरक्षित किया जा सकेगा। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को गोप्रतिमा के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?