निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार का ईमानदार होना जरूरी है: मफतलाल, पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: सुशील

Apr 27, 2025 - 17:07
Apr 27, 2025 - 17:09
 0  135
निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकार का ईमानदार होना जरूरी है: मफतलाल, पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: सुशील

मथुरा (आरएनआई) गोविंद नगर स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन  दे केयर सेंटर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा  उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्रपट के समक्ष मफ़तलाल अग्रवाल, सुशील गोस्वामी और दीपक गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया ।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपजा के जिलाध्यक्ष मफतलाल अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कि वरिष्ठजनों की यह जिम्मेदारी है जीवन से जुड़े अपने संघर्ष चुनौती के अनुभव से नई पीढ़ी का रचनात्मक मार्गदर्शन करें।

उपजा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि समाज में पत्रकार की वही भूमिका होनी चाहिए जो एक योद्धा होती है। निडर, निर्भीक पत्रकारिता के लिए  पत्रकार का ईमानदार होना जरुरी है। महामंत्री सुशील गोस्वामी ने कहा कि जनपद में पत्रकारों द्वारा जी तोड़ मेहनत की जाती हैं, बावजूद उसके सम्मान की जगह उनका उत्पीड़न होता हैं। उन्होंने कहा उपजा संगठन सदैव ईमानदार पत्रकार साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं।पत्रकारों के साथ किसी भी तरह के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार का सिलसिला जारी है।

 सम्मान समारोह में समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को पटुका उड़ा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर मौजूद उपजा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, जिला मंत्री विवेक दत्त मथुरिया, जिला संगठन मंत्री दलबीर सिंह विद्रोही, फरह ब्लॉक अध्यक्ष विनीत उपाध्याय, धनीराम खंडेलवाल, राजेश पाठक, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह सोलंकी, गणेश चन्द्र शर्मा, राधेश्याम बंसल, अशोक कुमार शर्मा, शोभा लवानिया, रमनलाल गुप्ता, सुरेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, माधव शरण अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग, रानी पचौरी, हर प्रसाद, चन्द्रपाल सिंह, नेत्र सिंह, सुरेशचंद्र अग्रवाल, महिमा सिंह आदि मौजुद रहे। संचालन कल्याण समिति के सचिव एसएस जौहरी ने किया।

रविवार को भी उपजा की नवीन जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष मफतलाल अग्रवाल की अगुवाई में  सम्मान का सिलसिला जारी रहा। रविवार को रुक्मिणी विहार स्थित ममता शिक्षा समिति के डायरेक्टर ऋषभ कुमार दीक्षित  ने उपजा पदाधिकारियो अध्यक्ष मफतलाल अग्रवाल सहित पूरी टीम को पटुका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपजा की जिला कार्यकारिणी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित विशेष रूप से मौजूद लोगों में धनन्जय तिवारी, जीवन आनंद फाउंडेशन के मुखिया सुशील गौतम, नीलेश सर आदि उपस्थित रहे।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0