निजी अस्पताल में इन्जेकशन लगाने से किशोरी की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा 

Sep 6, 2023 - 17:01
 0  486
निजी अस्पताल में इन्जेकशन लगाने से किशोरी की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा 

निजी अस्पताल में इन्जेकशन लगाने से किशोरी की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा 

 हरदोई (आरएनआई) उप्र सरकार में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के ग्रह जनपद में उनका स्वास्थ्य महकमा लगातार चर्चा में बना रहता है‌। कहीं महिला  अस्पताल में हंगामा होता है तो कहीं मेडिकल कॉलेज में हंगामा होता दिखाई देता है। जनपद में निजी चिकित्सक भी जगह व जगह कुकुरमुत्ते की तरह उगे अस्पतालों को संरक्षण देने की गरज से अपना नाम दे देते हैं लेकिन डाक्टर साहब कभी अस्पताल जाते ही नहीं है ऐसे में अनट्रेंड बर्कर  डाक्टर बनकर लोगों की जिन्दगी से रोज ही खिलवाड़ करते नजर आते दिखाई देते हैं। खिलवाड़ का ताजा मामला पिहानी क्षेत्र में प्रकाश में आया है यहां पिहानी जहआनईखएडआ मार्ग  पर संचालित राहत हास्पिटल में  ग्राम हसैया मऊ  निवासी राजेश अपनी पुत्री शिवानी उम्र 13 वर्ष को राहत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शिवानी बुखार से पीड़ित चल रही थी। राहत हॉस्पिटल में भर्ती करते ही 1650 रुपए खून की जांच के नाम से लिए गए और शिवानी का ब्लड निकाला गया ।उसके बाद वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति ने इंजेक्शन लगा दिया। पिता राजेश व माता राजमती का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही शिवानी की हालत बिगड़ने लगी।जब तक परिजन कुछ समझ पाते, शिवानी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की खबर पर पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।घटना के सन्दर्भ में पिहानी  पुलिस का कहना है कि तहरीर व पीएम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)