नाहन में 29 साल बाद तापमान 40 डिग्री
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा। इसके साथ ही नाहन में 29 साल बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या अनुमान जताया है।
![नाहन में 29 साल बाद तापमान 40 डिग्री](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_66714d1d6cae1.jpg)
शिमला (आरएनआई) हिमाचल में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी रही। नाहन में 29 साल बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले वर्ष 1995 में यहां का अधिकतम पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा था।
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा। इससे पहले 2014 में 31.4 था। सुंदरनगर में पारा 41.2 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पूर्व वर्ष 2019 में 41.6 डिग्री रहा था। सिरमौर, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू लू की चपेट में हैं। 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 18 जून से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 19 से 23 जून तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।
पांवटा साहिब में रविवार रात को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ। इस साल पहली बार प्रदेश में किसी क्षेत्र में न्यूनतम पारा इतना अधिक रहा। न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी होने से धर्मशाला, नाहन और सोलन में रात को भी लू चल रही है।
रोहतांग दर्रा में सोमवार को हल्के फाहे गिरे। कुल्लू में बारिश हुई। इससे तापमान में पांच से सात डिग्री तक गिरावट आई है। कुल्लू-मनाली सैर सपाटे के लिए पहुंचे सैलानियों ने बारिश की बौछारों का आनंद उठाया। अटल टनल, कोकसर और सिस्सू में बारिश हुई है। धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, खैरा और शाहपुर में भी बारिश हुई। वहीं मंडी में भी जमकर बादल बरसे। शिमला में शाम के समय ठंडी हवाएं चलती रहीं।
ऊना 44.0
धौलाकुआं 43.3
बिलासपुर 42.9
हमीरपुर 41.9
चंबा 41.4
सुंदरनगर 41.2
कांगड़ा 41.1
बरठीं 41.0
मंडी 40.4
नाहन 40.0
सोलन 37.2
धर्मशाला 31.5
मनाली 31.1
शिमला 30.6
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)