नामांतरण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न, कलेक्टर ने दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

गुना (आरएनआई) नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता एवं उपाध्यक्ष धर्म सोनी की उपस्थिति में उन हितग्राहियों को नामांतरण प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिनकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी। इस अवसर पर पार्षदगण, हितग्राही, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
400 से अधिक नामांतरण पूरे, शेष को अभियान चलाकर जल्द निपटाने के दिए निर्देश
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री तेज यादव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 400 से अधिक नामांतरण पूरे किए जा चुके हैं तथा शेष मामलों की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाएगी।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने इस अवसर पर कहा कि नगर विकास की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने निर्देशित किया कि शेष नामांतरणों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को अपने कार्यों का फॉलो-अप लेना आवश्यक है, ताकि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सके।
राजस्व बढ़ाने और पार्षदों के लिए नई योजना का सुझाव
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नगर पालिका के राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के साथ ही पार्षदवार टैक्स कलेक्शन के अनुपात में विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे, तभी "बदलता गुना - विकसित गुना" की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
पॉलिथीन बैन को लेकर होगी सख्त कार्रवाई
इस दौरान कलेक्टर ने गुना शहर में पॉलिथीन प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर में पॉलिथीन उपयोग पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी को इसके उल्लंघन की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
आमजन से की अपील:
उन्होंने शहरवासियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने नगर को स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके और शहर की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की भागीदारी से ही नगर के समग्र विकास को गति मिलेगी और गुना को एक विकसित एवं स्वच्छ शहर बनाया जा सकेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






