नामांकन करने पहुंचे अफजाल अंसारी और बेटी नुसरत
अफजाल अंसारी के नामांकन को लेकर सोमवार की सुबह से समर्थक तैयारी में जुटे रहे। अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नामांकन करने पहुंचे हैं। उधर है कोर्ट में अफजाल की सजा को लेकर आज सुनवाई टल गई है।
गाजीपुर (आरएनआई) सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी नामांकन करने कलेक्ट्रे पहुंच गए हैं। प्रस्तावकों के साथ अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी पहले नामांकन करने पहुंची। इसके बाद अफजाल अंसारी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंचे।
गाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार रोचक चुनाव होगा। एक जून को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सपा से अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी के नाम चार-चार सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा गया है और आज अफजाल अंसारी नामांकन भी कर रहे हैं।
सोमवार को अफजाल अंसारी के मामले में सुनवाई टल गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमे में बहस के दौरान अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी, दयाशंकर मिस्र ने पक्ष रखा। कहा कि राजनीतिक रंजिश में फंसाया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहींं है। कहा कि घटना के कई साल बाद गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमा फर्जी है। अफजाल पांच बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए हैं। बिना भेदभाव के लोगों की मदद करते हैं, इसलिए अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। संविधान पर अटूट विश्वास है। इनके पुरखों ने देश की सेवा की है। स्वतंत्रता के लड़ाई में भी भाग लिया है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई की।
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था। गाजीपुर की एमपी एमएलए अदालत ने 29 अप्रैल 2023 को गैंगस्टर मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति पर नामांकन के पहले ही दिन अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी के नाम पर चार-चार सेट में पर्चा खरीदा गया है और आज वे नामांकन भी करेंगे। हालांकि अफजाल अंसारी ने बीते दिनों दावा किया था कि 99.99 प्रतिशत उनका मामला फीट है, फैसला उनके पक्ष में आने की संभावना है।
अब तक भाजपा एवं बसपा प्रत्याशी की ओर से पर्चा भरा जा चुका है। चौथे दिन तक कुल 12 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन किया जा चुका है। जबकि 30 ने नामांकन पत्र लिया है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। जबकि यह प्रक्रिया 17 मई को संपन्न होगी। 75 गाजीपुर संसदीय सीट के लिए कराए जा रहे इस चुनाव का मतदान एक जून को कराया जाएगा। जबकि मतों की गणना चार जून को होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?