नानाखेड़ी कृषि मंडी के बाहर एबी रोड़ पर लगा जाम, 30 मिनट तक फंसी रही एम्बुलेंस

ग्वालियर से गुना ओर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहे लोगों भी हुए परेशान

Jun 21, 2023 - 17:15
 0  621
नानाखेड़ी कृषि मंडी के बाहर एबी रोड़ पर लगा जाम, 30 मिनट तक फंसी रही एम्बुलेंस

गुना। बुधवार की दोपहर  नानाखेड़ी मंडी के सामने सड़क पर लम्बा जाम लग गया। इस जाम से करीब एक घंटे तक वाहनों के पहिए इस क्षेत्र में थम गए और ग्वालियर जाने वाले लोगों के साथ गुना आने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की भीड़ में एक एम्बुलेंस भी करीब 30 मिनट तक फंसी रही।इस सड़क पर यातायात की अव्यवस्था लगातार देखने मिलती है जिसका खामियाजा शहरवके लोगो को उठाना पड़ता है, जिसका नतीजा आज देखने को मिला। आज हुए लंबे जाम के काफी देर बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने वाहनों को भारी मसक्तत के बाद आवागमन सुचारू कराया।

नानाखेड़ी मंडी क्षेत्र में जाम के हालात करीब 1.30 बजे उस समय बन गए जब कुछ बड़े वाहनों के अव्यवस्थित आवागमन की वजह से दोनों ओर वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर और बड़े लोडिंग वाहन दोनों ओर से गुजर रहे थे। शुरुआत एक वाहन के पहिए थमने की वजह से हुई। इस रास्ते से ग्वालियर की ओर आवागमन होता है। इसके अलावा गुना शहर और नानाखेड़ी मंडी की ओर आने-जाने के लिए भी यही प्रमुख मार्ग है।

 धीरे-धीरे दोनों ओर वाहनों की कतारें लम्बी होती गई। लोग एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे, लेकिन धैर्य और समझदारी का परिचय किसी ने नहीं दिया। हद तो तब हो गई जब गुना की ओर आ रही एक एम्बुलेंस भी इसी जाम में फंसकर रह गई। कुछ जागरुक नागरिकों ने एम्बुलेंस चालक से हूटर बजाने की बात भी कही, लेकिन ड्राइवर इसका उपयोग नहीं कर पाया। जाम की स्थिति गंभीर होने पर मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने यातायात थाना प्रभारी को जानकारी दी।मोके पर पहुंची पुलिस करीब आधा घंटे की जद्दोजहद के बाद जाम खुल सका।

गौरतलब है कि नानाखेड़ी मंडी क्षेत्र में जाम का जिम्मेदार अनाज की उपज लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को ठहराया जाता है। फिलहाल इनकी आवक न के बराबर है। इसके बावजूद मंडी क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। इस क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले कुछ दुकानदारों ने बताया कि आवागमन की दृष्टि से इस रास्ते का इस्तेमाल कई जिले और गांवों के लोग करने लगे हैं। जाम की नौबत तब आती है जब पुलिया के ऊपर से वाहन गुजरने के दौरान लोग ओवरटेक करने का प्रयास करते हैं। 

दुकानदारों ने सुझाव दिया है कि जाम के हालातों से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को नियमित रूप से अपने दो जवान यहां तैनात करना चाहिए। क्योंकि यहां लगने वाले जाम का असर पूरे शहर पर पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow