नागपुर हिंसा: हिंसा के बाद शहर के हालात हो रहे सामान्य, कई इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू
कड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर इलाकों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं।

नागपुर (आरएनआई) नागपुर में हुई हिंसा के बाद शहर के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी है। साथ ही कुछ इलाकों से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा दिया गया है। प्रशासन ने बताया, नागपुर शहर के नंदनवन और कपिल नगर इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। वहीं, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर इलाकों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं। हालांकि अगले आदेश तक कोतवाली, गणेशपेठ और तहसील पुलिस थाना सीमा में कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
नागपुर में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 140 से अधिक पोस्ट और वीडियो की पहचान की है। जिनसे आपत्तिजनक सामग्री शेयर की गई थी। इन पोस्ट के जरिए भड़काऊ बयानबाजी करने का आरोप है। महाराष्ट्र साइबर विभाग उन सभी व्यक्तियों की पहचान करेगा और उन पर मुकदमा चलाएगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल करके सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर विभाग ने कहा है कि भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंसा के मामले में अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता फहीम खान और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आठ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात हुई हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। हिंसा के दौरान दंगाइयों ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया, पेट्रोल बम और पत्थर फेंके, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और घरों पर तोड़फोड़ की। विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






