चांचौड़ा में ग्राम भानपुरा मे 2.5 लाख की 05 हजार लीटर अवेध शराब की नष्ट, मौके से 30 हजार की 200 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद

नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही

Mar 6, 2023 - 00:00
 0  756
चांचौड़ा में ग्राम भानपुरा मे 2.5 लाख की 05 हजार लीटर अवेध शराब की नष्ट, मौके से 30 हजार की 200 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद

गुना। आज जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में पुलिस द्वारा दबिश देकर अवैध शराब के विरूद्ध एक और कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा करीबन 2.50 लाख रुपये कीमत का 05 हजार लीटर लहान एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों को नष्ट करते हुए हाथ भट्टी की बनी करीबन 30 हजार रुपये की 200 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद कर, अवैध शराब बनाने वाले दो लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
                       
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर समुदाय के लोगों द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसके तहत ग्राम भानपुरा में अवैध शराब का बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आज एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्‍या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में चाचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह गौर, कुंभराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं इनके थाना/चौकियों सहित पुलिस लाईन के बल द्वारा ग्राम भानपुरा में अवैध शराब के ठिकानों पर आज सुबह दबिश दी गई । 

इस दौरान जहां पर कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिली एवं ग्राम भानपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 05 हजार लीटर लहान ड्रमों में भरा हुआ मिला, जिसे टीम द्वारा विधिवत नष्ट किया गया एवं शराब उतारने के लिये बनाई गई कई भट्टियों एवं पानी की टंकियों को भी फोर्स द्वारा नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा मौके से करीबन 200 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब जप्त की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow