नवादा सदर अस्पताल में लगे कंडोम बॉक्स खाली, जनसंख्या रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नही
सन्नी भगत
नवादा। नवादा सदर अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यकर्म को बढ़ावा दिए जाने के लिए सुविधा प्रदान की गई थी.इस सुविधा के अंर्तगत आम लोगों को परिवार नियोजन कार्यकर्म को बढ़ावा दिए जाने के लिए सुविधा के तौर पर निःशुल्क कंडोम बॉक्स लगाया गया था.इस कंडोम बॉक्स में प्रयाप्त मात्रा में कंडोम की सुविधा रखी गई थी ताकि जरूरतमंद लोग इसे सुविधा के अनुसार लेकर सदुपयोग कर सके.मगर यह सुविधा चंद दिनों तक चलने के बाद इस कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया.अब इन सुविधा का लाभ लाभिको को नही मिल रहा है.इस सुविधा के लिए अस्पताल के इमरजेंसी सेवा परिसर में लगाया गया था.यह सेवा पूरी तरह बंद की स्तिथि में दिख रही है.विदित हो की यह सुविधा पिछले वर्ष 2018 के मार्च - अप्रैल में प्रदान की गई थी.इसके पीछे विभाग की मंशा थी की परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सिर्फ ऑपरेशन या फिर अन्य सुविधा का लाभ ही लेना नहीं है बल्कि इसके लिए कंडोम के जरिए भी निर्धारित समय का पालन किया जा सकता है.इसे ध्यान में रखते हुए आम लोगो को स्वास्थ्य समिति की ओर से यह सुविधा प्रदान की गई थी मगर बीते समय के साथ यह सुविधा पर पूरी तरह ग्रहण लग गया है.इस संबध में मिली जानकारी में बताया गया है कि इससे गरीब तबके के लोगों के अलावा आम लोगों ने भी जागरूक लाने की कोशिश की गई थी कि इस सुविधा के जरिए परिवार नियोजन कार्यक्रम में बढ़ावा दिया जा सकता है.
What's Your Reaction?