नवादा में बंद पड़े पुराने घर से छिपाकर रखी 88 कार्टून विदेशी शराब जब्त, शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
सन्नी भगत
![नवादा में बंद पड़े पुराने घर से छिपाकर रखी 88 कार्टून विदेशी शराब जब्त, शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर](https://www.rni.news/uploads/images/202212/image_750x_63a93b38e883b.jpg)
नवादा। छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन भी इसे लेकर एक्शन में है. इसके बावजूद भी शराब की खरीद-बिक्री जारी है.
उत्पाद पुलिस विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव में दबिश दी और छापेमारी कर एक बंद पड़े पुराने मकान और बगीचे में छिपा कर रखी 88 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.
वही उत्पाद विभाग की पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुट गई है.
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)