नवादा में खुला अत्याधुनिक जिम, बॉडी बिल्डरों ने दिए हेल्थ के टिप्स

Jan 21, 2023 - 03:52
Jan 21, 2023 - 18:52
 0  7k
नवादा में खुला अत्याधुनिक  जिम, बॉडी बिल्डरों ने दिए हेल्थ के टिप्स

नवादा शहर के पार नवादा स्तिथ नवादा सेंट्रल हॉस्पिटल में आधुनिक यंत्र से लैस जिम का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन वर्ल्ड में चौथा रैंक लाने वाले साजिद हक और बिहार में पहला रैंक लाने वाले मिस्टर बिहार सोनू अग्रवाल ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जिम के संचालक मो मुन्ना खान के अलावा सने खान,दाऊद खान, प्रिंस तमन्ना समेत काफी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद थे.जिम के संचालक मो मुन्ना ने कहा कि एम फिटनेस जिम का शुभारंभ का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है ताकि लोग खुद के स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और खुद को फिट रख सकें जिसको लेकर वर्तमान समय की मांग को देखते हुए जिम को आधुनिक यंत्र से लैस किया गया जहाँ 500 रुपये में एडमिशन लेकर यहाँ के सदस्य बन सकते है.जिम में कुशल प्रशिक्षक की देखरेख में व्यायाम की सुविधा है.बता दे इस जिम में कई एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं, जिन्हें दिल्ली से लाया गया है. यहां मौजूद सभी मशीनें शरीर के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज में काम आती हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0