नवादा में अवैध बालू खनन करने वालों पर पुलिस की कर्रवाई, 5 रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
![नवादा में अवैध बालू खनन करने वालों पर पुलिस की कर्रवाई, 5 रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त](https://www.rni.news/uploads/images/202301/image_870x_63bba6d87d8a2.jpg)
नवादा जिले की रोह थाना की पुलिस ने निचे बाजार लक्ष्मी मंदिर के समीप से अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया है. वहीं मौके से एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है.गिरफ्तार चालक दिरमोबारा निवासी अनिल यादव के पुत्र राजीव यादव बताया जाता है.वहीं इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है.
थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इलाके में नाकाबंदी करके अवैध रेत से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. खनन विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जब्त टैक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)