नवाचार के साथ किया गया जनसुनवाई का आयोजन
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएँ, मौके पर ही कई मामलों का किया समाधान, शिविर के माध्यम से आमजनों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, आधार हेल्प डेस्क से बनाये गये आधार कार्ड।
![नवाचार के साथ किया गया जनसुनवाई का आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ab54f5683e7.jpg)
गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों का तत्काल समाधान किया। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे, जिनमें भूमि विवाद, शासकीय योजनाओं का लाभ, पेंशन, राशन कार्ड एवं अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएँ प्रमुख रहीं। आज इस दौरान 192 आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिनके निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। आज, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जनसुनवाई के दौरान मानवीय पहल प्रस्तुत करते हुए दूरदराज से आए लोगों को स्वयं बिस्किट और पानी की बोतल वितरित की।
जनसुनवाई में आमजनों को मिली स्वास्थ्य सेवा एवं आधार कार्ड हेल्प डेस्क की सुविधा
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई में विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं आधार कार्ड हेल्प डेस्क के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में आज जनसुनवाई कक्ष के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य केंप एवं आधार कार्ड हेल्प डेस्क लगाकर आमजनों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करायी गई। आगामी जनसुनवाई में भी प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक स्वास्थ्य सेवा शिविर एवं आधार कार्ड हेल्प डेस्क की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
कलेक्टर श्री कन्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो। उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे उन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए भटकना न पड़े।
तीन अलग-अलग प्रकरणों में रेडक्रास के माध्यम से दी गई आर्थिक सहायता
आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर द्वारा तीन अलग-अलग प्रकरणों में आर्थिक सहायता के चेक रेडक्रास के माध्यम से संबंधित आवेदकों को प्रदान किए गए। जिनमें राघौगढ़ निवासी अनुसुईया लोधा को परीक्षा फार्म की फीस भरने के लिए 5000 रूपए, बमोरी निवासी पुष्पेन्द्र तिवारी को इलाज के लिए तथा आरोन निवासी मालती बाई कुशवाह को आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रूपए राशि के चेक कलेक्टर द्वारा प्रदान किए गए।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)