नवनीत राणा की सभा में हुआ जमकर हंगामा, फेंकी गईं कुर्सियां, बाल-बाल बचीं पूर्व सांसद
हंगामे से किसी तरह बचकर पूर्व सांसद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
अमरावती (आरएनआई) पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक जनसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई और लोगों ने पूर्व सांसद की तरफ कुर्सियां फेंकी। हंगामे से किसी तरह बचकर पूर्व सांसद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
नवनीत राणा शनिवार को अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव खल्लार में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं। प्रचार सभा के दौरान हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते कुछ लोगों ने नवनीत राणा की तरफ कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। स्थिति बिगड़ने पर नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। पूर्व सांसद ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
ग्रामीण अमरावती के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर किरण वानखेड़े ने बताया कि भाजपा नेता नवनीत राणा कल चुनाव प्रचार के लिए दर्यापुर विधानसभा के खल्लार गांव आईं थी। चुनावी सभा के दौरान दो गुटों में बहस हो गई। नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। गांव में एक पुलिस चेक पॉइंट बनाया गया है। हमने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। जांच चल रही है।
अक्तूबर में भी नवनीत राणा को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पूर्व सांसद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। यह पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया था और पत्र पर आमिर नामक शख्स का नाम था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?