नव चयनित आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र किये गये वितरित

हरदोेई (आरएनआई) आज रसखान प्रेक्षागृह में जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से नव चयनित आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। माननीय मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके उपरांत आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि पोषण के सम्बन्ध में आँगनबाड़ी कार्यकत्री महत्वपूर्ण कड़ी है। बहने केन्द्रो पर बच्चों को संस्कार देने का कार्य करती हैं। पूरी ईमानदारी से कार्य करें। गरीब व कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में योगदान दें। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगदान करें। पूरे देश को अपनी क्षमता का अहसास कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि चयन में पूरी पारदर्शिता रखी गयी है। जिन नियुक्तियों पर कोई शिकायत नहीं है उनको नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। शिकायत वाली नियुक्तियों पर शिकायत निस्तारण के फैसला लिया जायेगा। सभी कार्यकत्रियां अपने दायित्वों की पूरी तरह से जानकारी कर लें। बच्चों के पोषण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि सभी नव चयनित आँगनबाड़ी कार्यकत्री निष्ठा के साथ कार्य करें। योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी करें व पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण से सम्बंधित पूरा ब्यौरा रखा। पूर्व से कार्यरत आँगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा शुक्ला व अंजू ने नव चयनित कार्यकत्रियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






