नरी सेमरी देवी मेला में भक्तों को नहीं होगी परेशानी, प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी
10 दिवसीय नरी सेमरी देवी मेला को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के छाता के गांव सेमरी में 30 मार्च से नरी सेमरी देवी मेला आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में शनिवार को बैठक हुई। तय हुआ कि सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। इसी क्रम में अफसरों ने मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह ने बैठक में सर्वप्रथम मंदिर कमेटी व गांव के लोगों से 10 दिवसीय मेले में होने वाली समस्याओं को लेकर सुझाव मांगे। मेले के ठेकेदार को निर्देश दिए कि आगरा से झूलों की परमिशन दो दिन में करा लें। परिसर में लगने वाली दुकानें सड़क से नीचे लगवाएं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
मेले में दो पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था, मोबाइल टाॅयलेट, कुंड की साफ-सफाई और बैरिकेडिंग करने, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए। इन विभागों से मेले में एक-एक नोडल कर्मचारी तैनात करने के निर्देश भी दिए। छाता और आझईकलां रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने कहा कि मेला परिसर व मंदिर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। रात में 10 बजे मंदिर बंद होने के साथ ही साढे़ 10 बजे तक मेले में लगे सभी झूले बंद कराने होंगे। मेला परिसर में उद्घोषणा, पुलिस चौकी, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशरफ अली, तहसीलदार रजनीश वाजपेयी, एआरएम मदन मोहन शर्मा, एसडीओ शरद प्रताप, कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्र, ग्राम प्रधान नेत्रपाल, अशोक भार्गव, कल्लन सिंह आदि मौजूद रहे।
एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि नरी सेमरी देवी मेले को लेकर रोडवेज की तरफ 30 मार्च से सात अप्रैल तक 15 ई-बसें वृंदावन से और 15 मथुरा से छाता के लिए चलाई जाएंगी। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं राहत मिले।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






