नये कलेवर में दिखेगा सीताकुण्ड का चित्रगुप्त धाम, कलम पूजन व सम्मान समारोह आज , सैकड़ो जुटेंगे श्रृद्धालु
सुलतानपुर, (आरएनआई) आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित चित्रगुप्त धाम का लाल पत्थर से मुख्य द्वार बन जाने से नए कलेवर में दिखेगा। 15 नवंबर को दिन भर चलने वाले कलम पूजन व सम्मान समारोह में नामी हस्तियों के साथ सैकड़ों चित्रांश जुटेंगे।
पांच दशक पुराना चित्रगुप्त धाम पर्यटन के नक़्शे पर भी आ गया है। पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह के प्रयास से यहाँ सुविधाजनक श्रद्धालु निवास बनाया जा चुका है। मुख्य द्वार भी राजस्थानी शैली में बनकर तैयार है, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। 15 नवंबर को यहाँ सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। 9 बजे चित्रगुप्त भगवान की कथा होगी जिसमें संस्था के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव सपत्नीक मुख्य यजमान होंगे, फिर सामूहिक कलम पूजन, हवन और महा आरती होगी। बालाजी म्यूजिकल फेम राजबीर श्रीवास्तव के संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमे स्पिन गर्ल अनन्या श्रीवास्तव व सृष्टि खरे का क्लासिकल डान्स और ग्वालियर से आये धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के साथ स्थानीय कलाकारों का गायन भी होगा। जीतेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता व संदीप श्रीवास्तव के संयोजन में मुख्य समारोह दिन में एक बजे होगा। जिसमे कायस्थ समाज के वरिष्ठ व विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जायेगा। मीडिया प्रभारी दिनकर श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ के इकाना स्टेडियम का निर्माण करने वाले मशहूर उद्योगपति सुधांशु श्रीवास्तव होंगे। विशिष्ट अतिथि सुलतानपुर व प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव, आईपीएस विपुल श्रीवास्तव, डॉ राजीव श्रीवास्तव, जज अभिषेक सिन्हा, मजिस्ट्रेट पॉमेला श्रीवास्तव होंगे। विधायक विनोद सिंह पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व सभासदों के साथ सर्व समाज के स्थानीय सम्मानित जन व सैकड़ो चित्रांश इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?