नपा राघौगढ़ में हुआ 76 प्रतिशत मतदान 

सबसे अधिक 91.12% मतदान केंद्र 40 विजयपुर में और सबसे कम 31.75% मतदान केंद्र 46 एनएफएल में हुआ, विगत 2017 के चुनाव में 74.01 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढकर 2023 में 76.02 रहा

Jan 21, 2023 - 01:57
Jan 21, 2023 - 01:57
 0  1.5k
नपा राघौगढ़ में हुआ 76 प्रतिशत मतदान 

गुना। नगर पालिका राघौगढ़ के आम निर्वाचन 2023 का मतदान आज शांतिपूर्णं रूप से संपन्‍न हो गया। मतदान के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था थी वही निगरानी के लिए सेक्‍टर एवं मजिस्‍ट्रेट एवं सेक्‍टर अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद थे।

नगर पालिका के मतदाताओं द्वारा मतदान में बढ-चढ़कर भागीदारी की गयी, जिसके तहत  76 प्रतिशत मतदान हुआ।

आज हुए मतदान के अवसर पर सुबह से ही मतदाताओं द्वारा मतदान के लिए भारी उत्‍साह रहा। प्रात: 9 बजे तक 11.15 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके पश्‍चात प्रात: 11 बजे तक 32.19 प्रतिशत मतदान हुआ तथा दोपहर 3 बजे तक मतदाताओं द्वारा 65.67 प्रतिशत मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। 

आज हुए मतदान में नपा राघौगढ़ में स्थानीय निकाय के मतदान में सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक वोटिंग के दौरान पुरुष मतदाताओं द्वारा 77.91 प्रतिशत, महिला मतदाताओं द्वारा 73.98 प्रतिशत सहित कुल 76.02 प्रतिशत किया गया। यह प्रारंभिक आंकडे़ मोबाइल पर संकलित जानकारी पर आधारित हैं। इसमे आंशिक परिवर्तन संभव है। 

आज हुए मतदान में सबसे अधिक 91.12% मतदान केंद्र 40 विजयपुर में और सबसे कम 31.75% मतदान केंद्र 46 एनएफएल में हुआ। विगत 2017 के चुनाव में 74.01 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढकर 2023 में 2 प्रतिशत अधिक रहा है। 

आज हुए मतदान की मतगणना दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे से मतगणना स्‍थल आईटीआई राघौगढ़ में की जावेगी।

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाताओं का सफल एवं शांतिपूर्णं मतदान के लिए आभार व्‍यक्‍त किया है एवं चुनाव में संलग्‍न सभी मतदान दलों व पुलिस बल के कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों को सहयोग के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0