नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा धूमधाम से निकाली गई कावड़ यात्रा
पाली, हरदोई (आरएनआई) संकरु जगतबंद्य जगदीसा। सुर नर मुनि सब नावत सीसा।। इस चौपाई में सुर नर मुनि के सीस नवाने की बात कही गयी लेकिन आज पाली नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कांवड़ यात्रा निकाल कर भोले के भक्तों को विस्मित कर दिया। श्रावण मास के चौथे सोमवार को अरुण से लेकर पंचम तक के भैया बहनों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा नगर के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर शिवाला, पंथवारी देवी मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया।श्रवण मास को लेकर गाजे बाजे से साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिद्धेश्वर नाथ शिवाला मंदिर पहुँची जहाँ पर नन्ने मुन्ने बच्चों के द्वारा जलाभिषेक किया गया। उसके उपरांत कावड़ यात्रा माता पंथवारी देवी मंदिर में पहुंची जहां पर भोलेनाथ को को जलाभिषेक किया गया। ढोल ताशे गाजे बाजे भोले बाबा के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली में पहुँच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर छात्र सांसद, कन्या भारती, शिशुभारती के सभी पदाधिकारी भैया वहन मौजूद रहे। प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने बताया की सर्वांगीण विकास को लेकर यह कावड़ यात्रा निकाली गई है जिससे बच्चों में बचपन से ही भक्ति का भाव जाग्रत हो व अपने संस्कारों को याद रखें। सभी लोगों के द्वारा कावड़ यात्रा की सराहना भी की गई। इस मौके पर आचार्य शिवम तिवारी, आशुतोष तिवारी, पुरुषोत्तम दीक्षित, प्रवीण मिश्रा, अनूप त्रिपाठी, विशाल बाजपेयी, ज्योति मिश्रा गीता, बर्षा, रोली, अदिति, अंजू, आरती, शिवानी, शालिनी आदि मौजूद रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?