नगरीय निकाय चुनाव हेतू पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए शाहाबाद के नालंदा शिक्षण संस्थान सहित 5 विद्यालय अधिग्रहित

Apr 22, 2023 - 18:08
Apr 22, 2023 - 18:54
 0  405
नगरीय निकाय चुनाव हेतू पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए शाहाबाद के नालंदा शिक्षण संस्थान सहित 5 विद्यालय अधिग्रहित

हरदोई (आरएनआई) जिला मजिस्ट्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में 04 मई 2023 नगरीय निकाय के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के मतदान के उपरान्त मतपेटी जमा हेतु स्ट्रांग रूम बनाने, पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा 13 मई 2023 को नगरीय निकायों की होने वाली मतगणना के लिए 14 मई 2023 तक के लिए निम्न लिखित विद्यालयों को अधिग्रहित किया गया है।

जिला मजिस्टेªट ने बताया कि नगर पालिका परिषद हरदोई एवं नगर पंचायत गोपामऊ की पोलिंग पार्टियों की रवानी, मतपेटी स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए आई0टी0आई0 हरदोई को, नगर पंचायत पाली के लिए पंत इण्टर कालेज पाली को, नगर पालिका शाहाबाद व पिहानी के लिए नालंदा शिक्षण संस्थान शाहाबाद को, नगर पालिका परिषद सण्डीला, नगर पंचायत कछौना पतसेनी व बेनीगंज के लिए दिव्यानन्द विद्या मन्दिर महा विद्यालय संत कृपाल नगर को, नगर पालिका परिषद बिलग्राम, साण्डी व नगर पंचायत कुरसठ के लिए बाबा मंशानाथ इण्टर कालेज बिलग्राम को तथा नगर पालिका परिषद मल्लावां व नगर पंचायत माधौगंज के लिए बी0जी0आर0एम0 इण्टर कालेज बिलग्राम को अधिग्रहित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)