नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने हेतु किया गया टीमों का गठन

Apr 15, 2023 - 18:16
Apr 15, 2023 - 19:09
 0  324
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने हेतु किया गया टीमों का गठन

हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी/जिला मजिस्टेªट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपद मे मदिरा की मांग बढने की सम्भावना तथा चुनाव के शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पादन एवं चुनाव के दौरान सुचिता बनाये रखे जाने के उद्देश्य से अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी एवं बिक्री तथा अवैध स्प्रिट, अलकोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने तथा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त करने हेतु आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की छः संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया है कि टीम संख्या 01 में प्रशासन की ओर से नगर मजिस्टेªट, आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस से क्षेत्राधिकारी सदर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। इसी प्रकार टीम संख्या 02 में प्रशासन से उप जिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर, आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक सदर एवं समस्त स्टाफ, पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सदर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगे। टीम संख्या 03 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी शाहाबाद/तहसीलदार शाहाबाद, आबकारी से आबकारी निरीक्षक शाहाबाद एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी शाहाबाद/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य, टीम संख्या 04 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सण्डीला/तहसीलदार सण्डीला, आबकारी से आबकारी निरीक्षक सण्डीला एवं समस्त स्टाफ, पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सण्डीला/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य, तथा टीम संख्या 05 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी बिलग्राम/तहसीलदार बिलग्राम, आबकारी से आबकारी निरीक्षक बिलग्राम एवं समस्त स्टाफ तथा पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी बिलग्राम/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य तथा टीम संख्या 06 में प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सवायजपुर/तहसीलदार सवायजपुर, आबकारी से आबकारी निरीक्षक एवं समस्त स्टाफ व पुलिस की ओर से क्षेत्राधिकारी सवायजपुर/सम्बन्धित थानाध्यक्ष टीम के सदस्य होगंे।

जिलाधिकारी ने सभी टीमों को निर्देश दिये है कि विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर प्रत्येक दिन दबिश करें। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रवर्तन कार्य हेतु गठित टीमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, राज्य कर अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए यथावश्यक सहयोग लें और पूर्ण मनोयोग से संबंधित थाने से पुलिस बल का सहयोग लेते हुए विशेष प्रवर्तन कार्य करना सुनिश्चित करें जनपद से लगी सीमा पर विशेष सतर्कता बरते तथा किसी भी दशा में अवैध मदिरा की तस्करी न होने दें और अवैध मदिरा कार्य में संलिप्त माफियाओं, तस्करों के विरूद्व गैंगेस्टर एवं गुण्डा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा है कि अभियान के दौरान प्रवर्तन कार्य से जुड़े कार्मिको को कोई अवकाश देय नहीं होगा और विशेष स्थिति में अवकाश पर जाने से पहले जिला आबकारी अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)