नगरपालिका परिषद के द्वारा गरीबो के साथ किया जा रहा खेला
वार्ड 9 के पार्षद के नेतृत्व में सेकड़ो महिलाओं ने आवास को लेकर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट, नगर पालिका परिषद, CMO सहित अध्यक्ष को लिया आड़े हाथ, लगाए आरोप
गुना। आज नगरपालिका की वार्ड 9 से चुनी गई पार्षद सुमन लोधा,पार्षद प्रतिनिधि लालाराम लोधा सहित वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर आवास की मांग की, इन महिलाओं का नेतृत्व कर रही पार्षद ओर प्रतिनिधि ने जमकर नारेवाजी को ओर नगरपालिका परिषद के साथ cmo पर गम्भीर आरोप लगाए।
पार्षद पति लालाराम लोधा जो कि भाजपा के कार्यकर्ता है उन्होंने मीडिया से कहा कि नगरपालिका परिषद के कर्मियों द्वारा इन महिलाओं के नाम प्रधान मंत्री आवास को लेकर सूचीबद्ध किए है लेकिन अब तक इन्हें आवास नही मिले है, वही जिन लोगो द्वारा दलालों के माध्यम से अवैध पेसो की पूर्ति कर दी है उनको आवास आवंटित हो गए है। उनका आरोप है वे 10 मॉह से पार्षद के साथ काम पर नजर रखे है लेकिन हर बार कर्मी बदलने से लिस्ट नही मिलती,cmo से चर्चा की जाती है तो सूची कलेक्टर की टेबिल पर होने का कहा जाता है। उनका आरोप है कि उनके वार्ड की अधिकांश जनता गरीब है जो कर्मियों की अनैतिक मांग पूरी नही कर सकती है,वही अन्य सक्षम लोगो को लाभ मिल चुका है। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि इसको लेकर क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा है व पूरी जानकारी भी दी है।
पार्षद ओर सेकड़ो की तादात में कलेक्ट्रेट से निकल महिलाओं ने नगर पालिका पहुंच कर भी जमकर नारेवाजी की ओर दस्तावेजो को जमीन पर विक्षाते हुए प्रदर्शन किया। वतादे कि कुछ लोगो ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि नगर पालिका में हर काम भरस्टाचार चल रहा है,सिर्फ कागजो पर विकास के नाम पर खर्च दर्शाया जा रहा,वाकी सब काम अध्यक्ष पति ही देख रहे जो ठेकेदार है तो शहर का विकास और गरीबो की कोंन सुनेगा।
What's Your Reaction?