नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 में 65 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, नगर पालिका वार्ड 10 के उप चुनाव में 4902 मतदाताओं में से 3185 ने डाला मत

Dec 9, 2024 - 20:38
Dec 9, 2024 - 20:39
 0  1.1k
नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 में 65 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, नगर पालिका वार्ड 10 के उप चुनाव में 4902 मतदाताओं में से 3185 ने डाला मत

गुना (आरएनआई) 09 दिसम्‍बर को नगरपालिका गुना के वार्ड 10 में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।  म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम के निर्देशानुसार तथा कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय उप निर्वाचन नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 में सोमवार को 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

नगर पालिका के उप चुनाव में पार्षद पद के लिये मतदान किया गया जिसमें 2495 पुरूष एवं 2407 महिला सहित कुल 4902 मतदाता में से 3185 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र का महापर्व बड़े उत्साह से मनाया गया। प्रात: 07 से शाम 05 बजे तक नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 के मतदान हुआ लोगों में मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। नगर पालिका वार्ड 10 के उप चुनाव में 4902 मतदाताओं में से 3185 ने डाला मत वार्ड 10 के उप चुनाव में पांच मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ जिसमें मतदान केन्‍द्र क्रमांक 45 में 1128 मतदाताओं में से 728 मत डालें गए तो वही, 46 में 935 में से 544 मत मिले बूथ 47 में 967 में से 662 मत मिले बूथ 48 में 722 में से 521 मत मिले ओर बूथ क्रमांक 49 में 1150 में से 728 मत प्राप्त हुए। वार्ड के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में रहे मतदान का परिणाम 12 दिसंबर 2024 को आएगा।


Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow