नगरपालिका की खुली पोल नालों के सफाई पर 30 लाख खर्च 

Aug 27, 2023 - 17:56
Aug 27, 2023 - 17:58
 0  432

गुना। (आरएनआई) नगरपालिका क्षैत्र अंन्तरर्गत नदी,नाले,ओर वार्डों के मलवे को निकालने के लिए वारिस से पूर्व 30 लाख रूपये से पोकलन मशीन,जे.सी.वी. मशीन,ओर टैक्टर ट्राली,व मजदूरों से सफाई का ठेका अपने मातहितो को दिया गया,लेकिन आज हकीकत आंखों से देखी कि रिलायंस पेट्रोल पंम्प के सामने प्रेम स्टील दुकान के वहां नाला लवालव कचरे से पटा पड़ा था। नजदीकि में नाला होने के चलते स्वंयम प्रेम स्टील द्वारा अपनी मशीनरी से नाले का कचरा निकालकर फिंकवाना पड़ रहा हे! तो फिर नगरपालिका द्वारा मशीनरी का उपयोग कहां किया। सूत्र बताते है कि महज कागजों में लगभग यह सफाई पूरी कर दी होगी ! टेक्स की राशी का बंटाधार।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow