नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने रीविन काटकर किया मिष्ठान भण्डार उद्घाटन

Oct 22, 2023 - 20:38
Oct 22, 2023 - 21:18
 0  2.9k
नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने रीविन काटकर किया मिष्ठान भण्डार उद्घाटन

हाथरस।आगरा रोड स्थित पाॅलिटेक्निकल के सामने श्री मोरमुकुट मिष्ठान भण्डार एवं कन्फेक्शनरी का नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने रीविन काटकर किया उद्घाटन तथा वहीं उपस्थित लोगोें ने नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का फूल-माला एवं पटका पहना कर एवं राधाकृष्ण व गणेश जी का प्रतिक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया तथा वहीं मौजूद लोगों में मैससर्स पवन कुमार वार्ष्णेय, तरूण पंकज, जगदीश पंकज, श्री मंगल सिंह पदू वाले, रामनिवास पदू वाले, कालीचरन, अनूप चन्द, रतन कुमार, सत्यप्रकाश वाष्र्णेय, श्याम लाल चक्की वाले, वसन्त लाल पदू वाले, दीनदयाल पदू वाले, चन्द्रप्रकाश, जयप्राकश, कृष्ण कुमार पदू वाले, देवेन्द्र चौहान , (जिला मंत्री) गौरव अग्निहोत्री जी,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow