नगर परिषद ने 42 कर्मचारियों को हटाया
गुना। मधुसूदनगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष एवं अधिकारी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 42 कर्मचारियों को तत्काल नगर परिषद से हटा दिया है। जिसको लेकर बकायदा नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद अधिकारी द्वारा इस मामले में लेटर भी जारी किया गया है और 42 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इससे पहले मधुसूदनगढ़ नगर परिषद अधिकारी पार्षद और अध्यक्ष रैली के माध्यम से मधुसूदनगढ़ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे।
यहां आनन-फानन में सभी ने मीटिंग की और मीटिंग में मौजूद सभी की सहमति से पंचायत काल के समस्त 42 कर्मचारियों को तत्काल हटाते हुए कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है।
जबकि नगर में चर्चा है कि यह काम नगर परिषद में इसलिए किया गया है कि जिन कर्मचारियों पर कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है, उन कर्मचारियों को फिर से किसी भी तरह साम दाम दंड भेद लगाकर नगर परिषद में रखा जा सके।
क्योंकि अब नए सिरे से नगर परिषद में कर्मचारियों को रखा जाएगा तो उन कर्मचारियों को जिन पर कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है, उन्हें कर्मचारियों के साथ मिलाकर मधुसूदनगढ़ नगर परिषद में रख लिया जाएगा और किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा।
What's Your Reaction?