नगर परिषद कचरा संग्रहण निस्तारण प्वाइंट के नाम पर कर रहा जमकर भ्रष्टाचार

Oct 9, 2023 - 21:34
Oct 9, 2023 - 21:35
 0  3.2k

बालोतरा, (आरएनआई) बालोतरा नगर परिषद ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की उड़ाई धज्जियां, नगरपरिषद कचरा संग्रहण निस्तारण प्वाइंट के नाम पर कर रहा जमकर भ्रष्टाचार सौ फ़ीट ऊंचे लहरा रहे तिरंगे से सौ फ़ीट दूरी पर नगर परिषद का कचरा संग्रहण प्वाइंट पर स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, जिला कलेक्टर सहित पचपदरा विधायक के निवास क्षेत्र की और जाने वाले मार्ग पर नगरपरिषद का कचरा संग्रहण प्वाइंट, नगरपरिषद कचरा संग्रहण प्वाइंट पर ही अवैधानिक रूप से कचरे में लगाई जाती आग, कचरे का किया जा रहा निस्तारण, नगरपरिषद बालोतरा कचरा संग्रहण निस्तारण के नाम पर कर रही लाखों रुपए खर्च, कागज़ों में कचरे का निस्तारण दो किलोमीटर दूर जेरला डंपिंग यार्ड में करना दर्शाया जाता है। जबकि कचरा संग्रहण प्वाइंट पर ही कचरे को किया जा रहा आग के हवाले नगरपरिषद में कचरा संग्रहण निस्तारण के नाम पर किया जा रहा भारी भ्रष्टाचार लंबे समय से परेशान आमजन की शिकायतों का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा।

बालोतरा नगरपरिषद पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं होना लग रहे सवालिया  निशान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की खुलेआम बालोतरा नगरपरिषद उड़ा रहा धज्जियां प्रदुषण नियमों की उड़ रही धज्जियां बावजूद प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा में बैठे अधिकारी  लापरवाह बन कर रहे नजर अंदाज भूखे गौवंश गंदगी और कचरे को अपनी उदरपूर्ति का बना रहा ग्रास गौवंश बैमौत अकाल मौत का ग्रास बनने की जताई जा रही आशंका बालोतरा नगरपरिषद में पट्टा शाखा, विकास शाखा, साफ़ सफाई शाखाओं में आमजन की नहीं हो रही सुनवाई इन शाखाओं पर आमजन का आरोप यहां बगैर भेंट पूजा के कोई काम नहीं होता। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow