नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें:- आबकारी मंत्री

Oct 1, 2023 - 15:06
Oct 1, 2023 - 15:42
 0  297
नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें:- आबकारी मंत्री

हरदोई ( आरएनआई)आज स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री  नितिन अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी तथा ईओ आदि के साथ शहीद उद्यान पार्क में झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा उठाकर श्रमदान किया। इससे पहले मा0 मंत्री जी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों आदि को नगर को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिला और सफाई कर्मचारियों को आरगैनिक खाद का वितरण किया।

 इस अवसर पर मंत्री ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि नगर को और अधिक स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें और वार्डवासियों को भी अपने घर एवं आस-पास सफाई रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होने ईओ से कहा कि कर्मचारियों का ख्याल रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी करायें। कार्यक्रम में नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित काफी सख्या में सभासद आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)