नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से रूपये लुटा

Jul 6, 2024 - 17:55
Jul 6, 2024 - 17:56
 0  4.5k
नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से रूपये लुटा

मोतिहारी (आरएनआई) चिरैया -ढाका मुख्य पथ में गंगापीपर चौक के पास अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर से 79510 रूपये लूट लिया है। लूट के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मीरपुर गांव की ओर भाग खड़े हुए हैं। घटना को लेकर पूर्वी चंपारण जिलांतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी अशोक साह के पुत्र व स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी लि. के लोन ऑफिसर रोहित कुमार ने चिरैया थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वे कंपनी के चिरैया शाखा के शाखा प्रबंधक राजकुमार राम के साथ ढाका प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोन की राशि वसूली कर चिरैया आ रहे थे। इसी क्रम में गंगापीपर चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया तथा हथियार का भय दिखा कर मारपीट करते हुए रूपये और कागजात लूट लिया। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जांच किया। तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। इन दिनों चिरैया में लूट की घटनाएं बढ़ गई है। जिसके कारण आम लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने बताया कि केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1