नए साल पर बांकेबिहारी मंदिर की बदली रहेंगी व्यवस्थाएं, भीड़ नियंत्रण के लिए प्लान
बांकेबिहारी के दर्शन के लिए नए साल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए प्लान तैयार कर लिया है। वहीं श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि अधिक देर तक मंदिर में नहीं ठहरें।
मथुरा (आरएनआई) वृंदावन में दो दिन 31 दिसंबर व एक जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर के अंदर और उसकी गलियों की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने मंदिर के मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और मंदिर और उसके आसपास भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं को रोक-रोककर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं मंदिर में ज्यादा समय तक श्रद्धालुओं को न ठहरने की बात कही।
डीएम एवं एसएसपी ने जादौन पार्किंग की ओर से वीआईपी रोड एवं अन्य गलियों और मुख्य मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। डीएम ने कहा कि मंदिर में अधिक समय तक कोई श्रद्धालु न ठहरें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर के द्वारों, चौक में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए। ताकि वह श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाते रहें।
उन्होंने मंदिर का कंट्रोल रूम भी देखा। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंदिर परिसर में की जा रही मॉनीटरिंग को परखा। इस दौरान एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सदर संदीप कुमार भी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?