नए साल पर जगन्नाथ प्रभु के दर्शन का बना रहे प्लान तो इन बदलावों को जान लें; वरना होंगे परेशान
पुरी जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। सिंहद्वार से मार्केट स्क्वायर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु मंदिर में व्यवस्थित तरीके से प्रवेश कर सकें।
पुरी (आरएनआई) पूरी दुनिया नए साल की तैयारियों में जुटी हुई है। दो दिन बाद नए साल का आगाज होने जा रहा है। इस बीच ओडिशा के पुरी में नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर में दर्शन और श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12वीं सदी के इस मंदिर में दर्शन के लिए सिंहद्वार से ही केवल प्रवेश मिलेगा। वहीं, बाहर जाने के लिए तीन द्वारों की व्यवस्था की है। सामान्य श्रद्धालुओं को सिंहद्वार के अलावा किसी अन्य द्वार से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यह व्यवस्था सेवकों और उनके परिवारजनों पर लागू नहीं होगी। वे किसी भी द्वार से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पद्मी ने कहा, 'हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने में सहयोग करें, ताकि महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) के दर्शन अच्छे से हो सके। यह व्यवस्था 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी।'
पुरी जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। सिंहद्वार से मार्केट स्क्वायर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु मंदिर में व्यवस्थित तरीके से प्रवेश कर सकें।
डीआईजी (केंद्रीय) चरण सिंह मीना ने बताया कि इन दो दिनों के लिए 60 प्लाटून्स (1 प्लाटून में 30 कर्मी) की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, 10 अतिरिक्त एसपी, 33 डीएसपी, 62 निरीक्षक, 245 उप-निरीक्षक और सहायक एसआई को भी भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन के लिए तैनात किया जाएगा।
मंदिर के अंदर पुलिस की दो टीम तैनात की जाएंगी और विशेष एंटी-स्नैचिंग टीमों का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थानों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पुरी के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है और शहर के भीतर भी निरीक्षण जारी है। साथ ही, समुद्र तट पर पर्यटकों की निगरानी के लिए विशेष चौकी भी स्थापित की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?