नए साल पर गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती
नववर्ष 2024 पर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये की कटौती की है। इससे पहले 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है जो पहले 1757 रुपये थी। दिल्ली में 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई है। उधर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1708.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1924.50 रुपये और कोलकाता में 1869 रुपये का कमर्शियल गैस सिलेंडर बिक रहा है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अगस्त 2023 में बदली गई थीं। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये का बिक रहा है जबकि कोलकाता में 929 रुपये दाम है।
मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 902.50 रुपये है। वहीं चेन्नई में यह 918.50 रुपये का बिक रहा है।
बीते 22 दिसंबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में 39.50 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,757 रुपये हो गई थी।
राजस्थान की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार आज से बीपीएल परिवारों और उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना शुरू करेगी। इसे लेकर पिछले दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान भी किया था।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?