नए साल का जश्न: लखनऊ ने डांस और मस्ती के साथ कहा 'हैप्पी न्यू ईयर', रातभर गूंजा उत्साह
नए साल का स्वागत लखनऊ वालों ने धूमधाम से किया। 12 बजते ही मानों पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। हजरतगंज में तो मेले जैसा माहौल देखा गया।
लखनऊ (आरएनआई) शाम से ही रंग बिरंगी रोशनी से नहाया शहर-ए-लखनऊ 12 बजते ही नए साल के जश्न के इस्तकबाल में सड़कों पर उतर आया। धूम-धड़ाके के बीच डीजे की धमक पर थिरकते युवाओं ने हैपी न्यू ईयर बोलकर नए साल 2025 का स्वागत किया। इस दौरान शहर के हार्ट ऑफ सिटी हजरतगंज और 1090 चौराहे पर लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि जैसे कोई मेला लगा हो। चारो तरफ था तो बस हैपी न्यू ईयर का शोर। कोई अपनों संग सेल्फ़ी लेता दिखा तो कोई दूर बैठे परिवार को वीडियो काल के जरिए नए साल के माहौल की झलक दिखाता नजर आया। इस बीच सड़कों पर उतरी भीड़ को सम्भालने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
11:30 बजते ही हजरत गंज के सभी चौराहों पर पोलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी वाहनों की एंट्री बंद कर दी, जिससे दोपहिया व चार पहिया वाहन बस घूमते ही रहे जबकि पैदल चल रहे लोगों ने हार्ट ऑफ सिटी हजरतगंज में खूब मस्ती की। 12 बजे के बाद भी एंट्री पॉइंट नहीं खुले और इसके बाद मयफोर्स मौजूद डीसीपी रवीना त्यागी ने लोगों से अपने अपने घर जाने की अपील की।
मध्य शहर से अलग गोमती नगर की समिट बिल्डिंग के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा।यहां मौजूद रेस्टो बार व क्लब में पार्टी करने वालों की इतनी भीड़ उमड़ी कि बिल्डिंग में जगह ही कम पड़ गई। हालात इतने बिगड़े कि खुद पुलिस को मोर्चा सम्भालना पड़ा। बार में पार्टी और नशे की हालत में स्थिति न बिगड़े इसलिए खुद पुलिस ने ही बिल्डिंग में एंट्री बंद कराई, इससे लोगों की पुलिस से कहासुनी भी हुई। यहां हंगामा करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। देर रात नशे में धुत युवक समिट बिल्डिंग के फाउन्टेन में गिरा दिखा जिसे पुलिसकर्मियों की मदद से निकाला गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?