नई सीवर लाइन व्यवस्था से नागरिक परेशान, घरों से नही डले सीवर लाइन में दोनो निकासी पाइप

Jan 22, 2023 - 19:05
Jan 22, 2023 - 19:05
 0  918
नई सीवर लाइन व्यवस्था से नागरिक परेशान, घरों से नही डले सीवर लाइन में दोनो निकासी पाइप
नई सीवर लाइन व्यवस्था से नागरिक परेशान, घरों से नही डले सीवर लाइन में दोनो निकासी पाइप

गुना। नगर में डाली गई सीवर लाइन में घरों के कनेक्शन जुड़ते ही नागरिकों को परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। शहर में डाली गई सीवर लाइन की गुणवत्ता को लेकर अनेक स्थानों पर विवाद का कारण बनता रहा है। विगत एक माह पूर्व ही वार्ड 16 में घरों की निकासी का जल एवम सेप्टिक टैंको के बेस्ट को सीवर लाईन से जोड़ा गया है। किंतु एक माह बाद ही ये जल निकासी के कनेक्शन चेंबर लीकेज होने के कारण वार्ड के नागरिकों को कष्ट दाई सिद्ध हो रहे हैं। गलियों में पानी भर कर बदबू एवम बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है। वार्ड के निवासी अनिल भार्गव, राजेश गोंडल, राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज दस दिन से चेंबर का पानी रिसाव हो कर सड़क पर भर रहा है। नगरपालिका के मैट को भी इसकी जानकारी है किंतु कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही हैं। वही नालियों में कनेक्शन के पाइपों में भी पॉलिथीन आदि के कारण पानी रुक जाता है। वार्ड वासियों ने जबावदार अधिकारियों से चेंबर मरम्मत कर जल निकासी सुचारू करने की मांग की है। इसी तरह वार्ड 7 में भी सीवर लाइन में घरों के कनेक्सन में टेक्निकल फाल्ट है, इनमें शोचालय-बाथरूम के पाइपों को सही तरीके से नही जोड़ा गया है। वार्ड वासियो ने कहा है कि किसी घर मे शोचालय के पानी निकासी का ही पाइप जोड़ा गया है, तो किसी में सिर्फ शोचालय की गंदगी की निकासी ही जोड़ी गई है। इसी तरह सीवर लाइन के पाइप को चेम्बर में जोड़ने वाले पाइपों की क्वालिटी खराब है, जो जल्द ही टूट रहे है। लोगो की माने तो सीवर लाइन के प्रोजेक्ट पर लापरवाही बरती जा रही है, जिसमे कलेक्टर की मॉनिटरिंग कमिटी ओर नपा के अधिकारियों की लापरवाही से वार्डो में गंदगी फैल रही है, कही ऐसा न हो कि सीवर लाइन लोगो को परेशानी का सबब न बन जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0